Facilities

Image
महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएँ:-
  • क) बहरागोड़ा महाविद्यालय में आई०ए०/आई०काॅम०/आई०एस०सी०/बी०ए०/बी०कॅाम०/ बी०एस०सी० (प्रतिश्ठा एवं सामान्य) एम०ए० (बंग्ला, ओड़िआ, हिन्दी, संथाली, राजनीति विज्ञान, इतिहास और अर्थषास्त्र ) / बी०एड० पाठयक्रम की पढ़ाई होती है।

  • ख) पुस्तकालय महाविद्यालय का समृद्ध पुस्तकालय और पर्याप्त पुस्तकों के संग्रह के कारण विषेश रूप से उपयोगी है।

  • ग) रीडिंग रूम (Reading Room) हिन्दी, बंगला, ओड़िआ और अंग्रेजी के समाचार पत्र एवं सुप्रसिद्ध पत्रिकाओं की व्यवस्था है।

  • घ) क्रीड़ा एवं खेलकूद महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलकूद की समुचित व्यवस्था है ।

  • ड) पर्यटन ( Excursion) प्रतिवर्श विद्यार्थियों के लिए षिक्षाप्रद भ्रमण का आयोजन किया जाता है।

  • च) महाविद्यालय की ओर से विचार - गोश्ठियों और वाद - विवाद प्रतियोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेगिताएॅ, सेमिनार और वेविनार का भी आयोजन किया जाता है।

  • छ) Folk & Tribal Museum, college Canteen, College Bus, eco-friendly environment, placement cell & skill development classes, co-curricular activities & NSS ( boys & girls Unit )