Admission Process

Image
आवेदन संबंधी आवष्यक निर्देष
  • 1. आवेदक के प्रवेष हेतु आवेदन-पत्र निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय के काउन्टर पर जमा करना होगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन - पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

  • 2. आवेदक को कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय (Faculty) के लिए अलग-अलग आवेदन-पत्र जमा करना होगा। किसी भी स्थिति में एक संकाय से दूसरे संकाय में आवेदन पत्र स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

  • 3. आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रांे एवं अंक-पत्रों की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य हैं:-
    • क) विद्यालय या काॅलेज परित्याग प्रमाण-पत्र।
    • ख) अंक-पत्र ( जिस परीक्षा मेेें उत्तीर्ण हुए हों )।
    • ग) प्रवेष - पत्र ।
    • घ) आचरण प्रमाण - पत्र।
    • ड़) जाति प्रमाण-पत्र ( यदि आवष्यक हो )
    • च) वार्ड ( Ward ) प्रमाण-पत्र ( अगर आवेदक विष्वविद्यालय या अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी के पुत्र, पुत्री, पत्नी आदि हो )।
    • छ) आधार कार्ड की छाया प्र्रति ।
    • ज) राषन कार्ड की छाया प्रति ।
    • झ) बैंक खाता की छाया प्रति ।
    • ञ) Blood Group Certificate.

  • 4. महाविद्यालय में नियमानुसार नामांकन में निम्नलिखित आरक्षण की व्यवस्था हैः-
    • I) _____________ : 50% on reserve (40% on UR & 10 % on EWS)
    • II) अनुसूचित जाति : 10 %
    • III) अनुसूचित जनजाति : 26 %
    • IV) पिछड़ा जाति : 14% ( BC–I 8% + BC-II 6% )